लाइब्रेरी में जोड़ें

लेखनी प्रतियोगिता -18-Sep-2023

#दिनांक:-18/9/2023
#शीर्षक:-बरसती प्रीति फुहार।

चेहरे पर एक नकाब खुशी का हो ,
तेरे साथ हसीन ख्वाब खुशी का हो,
दूर तलक चलता अरमान खुशी का हो,
गम को छुपा, हॅसता प्यार खुशी का हो,
हुनर हंसी का ,ऊंचा ताज खुशी का हो,
सदा तकदीर में शोर बेहिसाब खुशी का हो,
आँसू में जश्न-ए-नायाब खुशी का हो,
खंजर भी कोई घोंपे ,अधरों पर मुस्कान खुशी की हो,
बरसती प्रीति-फुहार, भीगें जज्बात खुशी की हो,
हर नकाब को उतारता इक नकाब खुशी का हो |

रचना मौलिक, अप्रकाशित, स्वरचित और सर्वाधिकार सुरक्षित है।

प्रतिभा पाण्डेय "प्रति"
चेन्नई

   22
4 Comments

बहुत ही सुंदर और बेहतरीन अभिव्यक्ति

Reply

Alka jain

19-Sep-2023 07:30 PM

Nice one

Reply

Varsha_Upadhyay

19-Sep-2023 07:02 PM

Nice 👍🏼

Reply